कै. अमरेन्द्र ने राज्यपाल से की मुलाकात, नशे पर की चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 06:50 PM (IST)

जालन्धर (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर से उनके कार्यालय पर जाकर मुलाकात की। सरकारी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से शिष्टाचारक मुलाकात की थी तथा उन्हें नववर्ष 2019 के आगमन पर फूलों का गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पंजाब सरकार द्वारा किए गए जनकल्याण के कार्यों तथा आने वाले दिनों में किए जाने वाले कामों पर भी चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री लगभग आधे घंटे तक राज्यपाल के साथ रहे जिसमें प्रदेश की स्थिति को लेकर विचार-विमर्श भी हुआ। 

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को बताया कि किस तरह से उनकी सरकार ने पंजाब में नशों पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया है तथा साथ ही कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुधारने के लिए उठाए गए कदमों बारे भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को बताया कि उनकी सरकार ने चुनावों से पहले जो भी वायदे मतदाताओं से किए थे उन्हें पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने राज्यपाल को बताया कि कानून-व्यवस्था के फ्रंट पर कांग्रेस सरकार को भारी सफलता मिली है तथा अनेकों गैंगस्टरों का सफाया कर दिया गया है। इसी तरह से आतंकी हमले में संलिप्त आतंकियों को भी पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। नशा बेचने वाले तस्करों के खिलाफ भी सख्त कानून बनाया गया है तथा उन्हें राज्य में नशीले पदार्थ कतई बेचने नहीं दिए जाएंगे।  
 

Vaneet