होटल में चल रहे कॉल सैंटर का पर्दाफाश, 100 के करीब लैपटॉप व अन्य सामान जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 12:24 PM (IST)

तरनतारन : अमृतसर रोड वृंदावन कालोनी के समक्ष मौजूद एक होटल से मंगलवार देर शाम जिला पुलिस ने करीब 100 लैपटॉप, कंप्यूटर, सी.पी.यू., हैडफोन और मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किया है। सूत्रों के मुताबिक इस होटल से एक कॉल सैंटर चलाया जा रहा था, जिसका इस्तेमाल लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी के लिए किया जा रहा था। फिलहाल थाना सिटी तरनतारन की पुलिस द्वारा सामान को अपने कब्जे में लेने के बाद होटल मालिक व स्टाफ के बयान दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार अमृतसर रोड समख वृंदावन कॉलोनी में एक मशहूर होटल के अंदर गत कुछ दिनों से चल रहे काल सैंटर का पर्दाफाश करते हुए कम्प्यूटर, लैपटॉप, व अन्य सामान बरामद किया गया है। पता चला है कि थाना सिटी तरनतारन की पुलिस व डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के अलावा मुख्यमंत्री पंजाब को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि कई दिनों से अमृतसर रोड स्थित मशहूर होटल में कॉल सैंटर चलाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या दौरान स्टाफ मौजूद रहता है, जिनको हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। इस सूचना के बाद पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार पुलिस ने मंगलवार दोपहर 12 बजे से बड़ी संख्या दौरान पुलिस कर्मचारियों की टीमों द्वारा कार्रवाई करते हुए होटल को घेरा डाल लिया गया।

सूत्रो से पता चला है कि इस कॉल सैंटर में स्टाफ द्वारा लोगों को अलग-अलग ढंगों से फोन करते हुए अपने जाल में फंसाया जाता था, जिसके बाद लोगों को लाखों रुपए का शिकार बनाया जाता था। पुलिस ने छापामारी करते हुए होटल के अलग-अलग स्थान से काफी मात्रा में सामान कब्जे में लिया है। इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में पैनड्राइव और फोन कॉल रिकॉर्ड भी जब्त किया है, जिसमें अलग-अलग लोगों को किए फोनों की जानकारी है। यहां यह भी बता दें कि पुलिस ने इस कार्रवाई को लेकर मीडिया से दूरी बना रखी।

क्या कहते हैं ए.एस.पी.

इस संबंधी ए.एस.पी. इंवैस्टीगेशन विशाल जीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई दौरान बड़ी संख्या में कम्प्यूटर व अन्य तकनीकी सामान बरामद किया गया है। होटल में किसी बड़ी फ्रॉड संबंधी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा था। जिसकी जानकारी बुधवार सुबह मीडिया को जांच के बाद दी जाएगी। इस छापामारी में कोई भी नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila