खुद फ़ोन कर अस्पताल को कोरोना के लक्षण बताए, डीसी ने की सराहना

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 03:40 PM (IST)

होशियारपुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण लोगो में जागरूकता भी आयी है जिला प्रशासन भी इस बिमारी के खिलाफ हर संभव प्रयास कर रही है ऐसी ही एक मिसाल हरदोखानपुर में देखने को मिली। यहां एक व्यक्ति ने हेल्पलाइन 104 पर फोन कर कोरोना के लक्षण महसूस होने की सूचना दी थी। इसके बाद हेल्थ टीम इस व्यक्ति को सिविल अस्पताल में लाई। जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने पर गांव छोड़ गई। व्यक्ति के साथ गांव में भेदभाव न हो इसके लिए डीसी अपनीत रियात ने व्यक्ति की सराहना की और कहा कि ऐसी जागरूकता से ही कोरोना खत्म होगा। इसके बाद एसडीएम होशियारपुर अमित महाजन भी गांव पहुंचे। उन्होंने हरदोखानपुर के इस व्यक्ति को साथ लेकर गांववासियों को संदेश दिया कि मौजूदा हालात में डिस्टेंस मेनटेन रखते हुए एक दूसरे का साथ बहुत जरूरी है। एसडीएम ने भी युवक की तारीफ की तथा बाकी गांव वालों को इस से प्रेरणा लेंने की बात कही।

Author

Riya bawa