सावधान! इन नंबरों से आए Call कर देंगे Bank अकाउंट खाली, ऐसे करें बचाव

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 04:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क : UPI यूजर्स के लिए बेहद ही चौंका देने वाली खबर सामने आई है। क्या आप जानते हैं कि एक फोन कॉल से आपका अकाउंट बैलेंस खाली हो जाएगा। जी हां आज के समय में फोन स्कैम्स तेजी बढ़ रहा है। कई बार अनजान नंबरों से कॉल आते हैं, जिसे लोग बिना कुछ सोचे समझे उठा लेते हैं। ऐसे में आपको काफी सावधान रहने की जरूरत है। 

अगर कभी आपको अनजान नंबर से कॉल आए तो बिना कुछ सोचे समझे उसे न उठाएं। इस तरह की कॉल्स से आपका बैंक अकाउंट बिल्कुल खाली हो सकता है। चालाक स्कैमर्स दिन प्रतिदिन नए नए तरीके अपना कर लोगों को शिकार बना रहे हैं। आपको बता दें, शातिर स्कैमर्स आपके किसी जान पहचान वाले या फिर उस एरिया कोड का इस्तेमाल करके आपको कॉल करते हैं। ऐसे में लोगों को झांसे में लेकर उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं। इसलिए बिना सोचे समझे कभी भी अनजान नंबरों से कॉल नहीं उठाने चाहिए। खासकर अगर आपके फोन पर No Caller ID, Scam Likely, Telemarketing या Unknown Caller जैसे लेबल नजर आए तो सावधान रहें। क्योंकि ये कॉल संदिग्ध या धोखाधड़ी से जुड़े हो सकते है। आम तौर पर Telemarketing टैग वाली कॉल्स विज्ञापन या किसी चीज की बिक्री के लिए होती हैं, लेकिन कई बार इसी बहाने ठग लोग भी सक्रिय रहते हैं। वे ऑफर या इनाम का लालच देकर बैंक डिटेल या OTP जैसी निजी जानकारी मांग सकते हैं। 

ऐसे करें बचाव:

ऐसे कॉल्स को नजरअंदाज करना ही सबसे सुरक्षित तरीका है। ऐसा करने से न केवल आप अपने पैसों की सुरक्षा कर पाते हैं, बल्कि अपनी निजी जानकारी को भी ठगों के हाथों में जाने से बचा सकते हैं। इसके अलावा अप अपने कॉल्स को सीधे वॉइसमेल पर लगा सकते हैं। इसका फायदा ये होगा अगर तो कॉल करने वाला आपका जानकार होगा तो मैसेज छोड़ देगा और उसे वापस कॉल सकते हैं। वहीं आपको ये भी बता दें कि, आप अपने वॉइसमेल पर व्यक्तिगत  ग्रीटिंग (जैसे—“हाय, मैं राहुल बोल रहा हूं…”) रिकॉर्ड करते हैं, तो सतर्क हो जाएं। ऐसा करने से स्कैमर्स को यह संकेत मिल जाता है कि आपका नंबर सक्रिय है।

अनजान नंबरों से आने वाले कॉल्स से बचने का सबसे आसान तरीका आपके फोन की सेटिंग में छिपा है। अपने स्मार्टफोन में जाकर “Silence Unknown Callers” या “Block Unknown Numbers” फीचर को ऑन करें। इससे अनजान नंबरों की कॉल अपने-आप वॉइसमेल में चली जाएंगी और आपको स्कैम या ठगी के जोखिम से बचाएंगी। अगर किसी अनजान नंबर से जरूरी जानकारी लगती है, तो तुरंत कॉल बैक न करें। पहले उस नंबर को ऑनलाइन सर्च करें या रिव्यू साइट्स पर जांचें कि क्या वह किसी फ्रॉड या टेलीमार्केटिंग लिस्ट में दर्ज है। अगर नंबर संदिग्ध मिले, तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News