कनाडा एम्बैसी ने 150 युवाओं के विदेश जाने पर 5 साल तक लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 08:12 AM (IST)

मोगा(गोपी): पंजाब में बेरोजगारी के मारे नौजवान जहां मन में सुनहरे सपने संजोकर स्टडी वीजा के जरिए कनाडा की धरती पर पैर रखकर पक्के होने के लिए जोर-आजमायश कर रहे हैं।

दूसरी तरफ मोगा के एक ट्रैवल इमीग्रेशन सलाहकार को हजारों रुपए पहले पेशगी देने तथा बाद में लाखों रुपए देकर मालवा इलाके के 150 से भी ऊपर नौजवानों के सपने तब धरे-धराए रह गए, जब कनाडियन एम्बैसी ने हाल ही में इन नौजवानों की स्टडी वीजा फाइलों को रद्द ही नहीं किया बल्कि इनके विदेश जाने के लिए अप्लाई करने पर भी 5-5 वर्षों का बैन लगा दिया है। विभिन्न जिलों से यहां डिप्टी कमिश्नर मोगा संदीप हंस को शिकायत पत्र देने के लिए पहुंचे नौजवानों ने रोते हुए आरोप लगाया कि कथित वीजा इमीग्रेशन की ओर से लगाए गए गलत दस्तावेजों के कारण ही उन पर विदेश जाने के लिए 5 सालों का बैन लग गया है।

swetha