कनाडा भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 01:53 PM (IST)

साहनेवाल/कुहाड़ा (जगरूप): वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए ठगने वाले ट्रैवल एजेंट के खिलाफ थाना साहनेवाल पुलिस ने इमीग्रेशन एक्ट के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानेदार गुरमीत सिंह ने बताया कि हरभजन सिंह गिल पुत्र जीत सिंह निवासी डेहलों रोड धरोड़ द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई शिकायत की जांच के बाद ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायत में हरभजन सिंह ने बताया कि उसने अपने पोते जसकरण सिंह को कनाडा वर्क परमिट पर भेजने के लिए मनजीत सिंह निवासी मकान नंबर 18998 स्ट्रीट नं. 15 नजदीक ढिल्लों पैलेस, बठिंडा को 15 लाख 12 हजार रुपए दिए थे। उन्होंने बताया कि मनजीत सिंह ने न तो उसके पोते जसकरण को कनाडा भेजा और न ही उनके पैसे लौटा रहा है। थानेदार ने बताया कि इस शिकायत की जांच के बाद मनजीत सिंह के खिलाफ इमीग्रेशन एक्ट सहित धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here