पंजाब के इस जिले में 35 साल बाद पहुंचा नहरी पानी, किसानों ने CM मान का किया धन्यवाद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 07:12 PM (IST)

पंजाब डेस्क:  पंजाब सरकार के मिशन गांव-गांव नहरी पानी का काम सफलता  पूर्वक चल रहा है। फाजिल्का के गांव जानीसर में नहरी पानी पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि इस गांव में 35 साल बाद किसानों को नहरी पानी मिलेगा। इसी के साथ 8 फरवरी से मुक्तसर माइनर चलेगी। गांव-गांव नहरी पानी पहुंचने पर किसानों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया है। 

इस मिशन संबंधी सी.एम. मान ने ट्वीट कर कहा कि, ''बड़े पैमाने पर नहर का पानी खेतों तक पहुंचाने का काम चल रहा है...नए सूए बनाए जा रहे हैं...कोई कह रहा है 25 साल बाद हमारे गांव में पानी आएगा तो कोई कह रहा है 30 साल बाद... पंजाब को पानी का राज्य कहा जाता था लेकिन हमारा पानी न जाने कहां खो गया था... हम पानी ढूंढकर खेतों तक ले जा रहे हैं...।''

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini