नहरों का पानी गंदा करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: इंजीनियर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 07:30 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी ,यादविन्द्र): सिंचाई विभाग के कार्यकारी इंजीनियर बठिंडा नहर मंडल गुरजिन्द्र सिंह बाहीयां ने बताया कि पंजाब में पानी की पैदावार के लिए एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है जोकि पंजाब के किसानों को खुशहाल करने व खेती में आ रही लागत कम करने का एक मुख्य स्त्रोत है, जल स्त्रोत विभाग ने पानी की विशेषता को मुख्य रखते हुए पानी की बचत करने व संभाल करने संबंधी लोगों को जागरूक कर रहा है। 

बठिंडा ब्रांच 7 जिलों में सिंचाई व पीने के लिए पानी उपलब्ध करती है यह देखने में  आया है कि नहरों रजबाहों माईनरों के साथ लगते गांव के कुछ लोगों द्वारा पानी को प्रदूषित किया जाता है, किसानों द्वारा पाइपों से पानी की चोरी की जाती है जोकि गैर कानूनी है नहरों रजबाहों माईनरों में मरे पशुओं गंदगी को फैंकना मना है। 

नहरों रजवाहों माईनरों में से पाइपों से पानी चोरी करना अपराध है। यदि कोई व्यक्ति गलती करता पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध उत्तरी भारत ड्रेनेज व कैनाल एक्ट 1873की धारा 70 तहत सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जेल व जुर्माना हो सकता है, फिर दोनों ही हो सकते हैं। इसीलिए म्युनिसिपल कमेटियों, नगर पंचायतों, ग्राम पंचायतों के मुखियों व समूह इलाका वासियों को नहरी महकमे द्वारा अपील की जाती है कि पानी को गंदा चोरी होने से रोकने के लिए किए यत्नों में महकमे को पूर्ण तौर पर सहयोग दिया जाए।  

Des raj