कैंसर का कहर: एक ही परिवार में तीसरी मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 10:46 PM (IST)

मानसा(मित्तल): जिले के गांव समाओ में कैंसर जैसी नामुराद बीमारी ने बड़े स्तर पर लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस इलाके अंदर धरती निचला पानी पीने योग्य न होने के कारण लोग कैंसर जैसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं। 

पिछले समय इस इलाके के जंमपल और कांग्रेसी नेता रामपाल ढैपई ने कैंसर के खिलाफ जंग जारी रखते कैंसर से ‘डरो नहीं लड़ो’ के तहत इस बीमारी के गांव कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया था परंतु फिर भी यह बीमारी लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही। इस बीमारी के चलते इस गांव की रणजीत कौर (53) पत्नी दर्शन सिंह ब्रैस्ट कैंसर के कारण मौत के मुंह में चली गई। 

गांव के पूर्व सरपंच गुरतेज सिंह चहल ने बताया कि रणजीत कौर का बड़ा बेटा जुगराज सिंह 7 वर्ष पहले तथा छोटा बेटा जनक सिंह भी एक वर्ष पहले फूड पाइप के कैंसर की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई है। बता दें कि घर का प्रमुख दर्शन सिंह भी दिल की बीमारी से पीड़ित है। इस परिवार के पास कुल अढ़ाई एकड़ जमीन है। लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस परिवार को योग्य मुआवजा दिया जाए।

Vaneet