बेकाबू तेल टैंकर डिवाइडर पार कर कैंटर से टकराया
punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 10:12 AM (IST)

लुधियाना (पंकज): देर रात शेरपुर फ्लाईओवर के समीप बेकाबू होकर डिवाइडर के दूसरी तरफ घुसे तेल का टैंकर एक अन्य कैंटर से जा टकराया। दोनों में टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि पीछे से आ रहे कई वाहन दोनों में टकरा गए। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है परंतु दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों ड्राइवरों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार शेरपुर फ्लाईओवर की तरफ जा रहा तेज रफ्तार टैंकर का चालक नशे में था जिस कारण टैंकर उससे बेकाबू होकर दूसरी तरफ से आ रहे कैंटर से जा टकराया। टक्कर में दोनों वाहनों के चालक बुरी तरफ गाडिय़ों में फंस गए जबकि पीछे से आ रहे कई वाहन इनसे टकरा गए।ए.सी.पी. अमनदीप बराड़ ने बताया कि टैंकर का ड्राइवर न सिर्फ नशे में था बल्कि उसे नींद भी आ रही थी जिस कारण यह हादसा हुआ।