नितिन गडकरी से मिले कैप्टन, उठाए यह अहम मुद्दे

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात की। इस दौरान कैप्टन के साथ उनकी पत्नी परनीत कौर और अमृतसर से सांसद गुरजीत औजला भी मौजूद थे। 

कैप्टन ने नितिन गडकरी के साथ 2 अहम मुद्दे, जिसमें  पंजाब में सड़कें और हाईवे के विकास को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही कैप्टन ने गडकरी के आगे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) का मुद्दा भी उठाया, जोकि ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार और औद्योगीकरण प्रदान करने में अहम भूमिका निभाता है। वहीं गडकरी ने दोनों मुद्दों पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है। 

बता दें कि नितिन गडकरी मोदी सरकार की कैबिनेट में सड़क- हाईवे और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री हैं। उन्होंने 30 मई को पी.एम. मोदी के साथ कैबिनेट मंत्री के तौर पर राष्ट्रपति भवन में शपथ ली थी। 

Vatika