आतंकियों को सख्ती से मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत: कैप्टन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 12:11 PM (IST)

जालंधर,(धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि कश्मीर में आतंकियों से और सख्ती से निपटने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने आज ट्वीट करके जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र में आतंकियों से बहादुरी से लड़ते हुए शहीदी देने वाले 19 राष्ट्रीय राइफल के मेजर केतन शर्मा के शौर्य पर गर्व करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी व्यर्थ जाने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए शहीदी देने वाले मेजर केतन शर्मा को सैल्यूट करते हैं और साथ ही मांग करते हैं कि आतंकियों के विरुद्ध जंग को और तेज किया जाना चाहिए। आतंकवाद जिसका कोई धर्म नहीं है, को जड़ से खत्म करने के प्रयास होने चाहिएं। 


शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने में सफल रही सरकार 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने शिक्षा का स्तर ऊंचा करने का जो वायदा किया था, उसे पूरा करने में सरकार सफल हुई है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष पंजाब के सरकारी स्कूलों में 52,000 से अधिक विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है, जोकि पंजाब के लिए गर्व की बात है। शिक्षा के स्तर में आए सुधार का पता 10वीं व 12वीं कक्षाओं के पंजाब शिक्षा बोर्ड के नतीजों से चलता है। प्राइवेट स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूलों ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। सरकारी स्कूलों में जिस तरह से दाखिले बढ़े हैं, उससे पंजाब देश में ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां सरकारी स्कूलों में सबसे अधिक बच्चों ने दाखिले लिए हैं। आने वाले समय मेें शिक्षा को गुणकारी बनाने के प्रयासों को सरकार द्वारा जारी रखा जाएगा। 

Vatika