कैप्टन ने विदेश मंत्री के पास उठाया मलेशिया जेल में बंद पंजाबी युवक का मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 04:22 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने विदेश मंत्री डा.एस. जय शंकर को पत्र लिख कर मलेशिया की जेल में बंद पंजाबी नौजवान की जल्द से जल्द रिहाई करवाने तथा वतन वापिसी के लिए कदम उठाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर विदेश मंत्री को इस तरफ ध्यान के लिए कहा है। उन्होंने लिखा है कि बठिंडा की फूल तहसील के गांव गुमटीकलां का हरबंस सिंह टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया गया था,यहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे किस आधार पर  हिरासत में लिया गया है, इस बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं है। मुख्यमंत्री ने हरबंस के आधार कार्ड, पहचान पत्र और भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र आदि की कापियां विदेश मंत्रालय को जमा करवाते हुए उसकी रिहाई के लिए जल्द कदम उठाने की अपील की है। 

Have written to Minister of External Affairs @DrSJaishankar ji to draw his attention to the case of Harbans Singh who is languishing in a Malaysian jail since August 2018. Have requested the personal indulgence of the Hon'ble Minister in efforts for the release. pic.twitter.com/AhHIOh0lIc

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 2, 2019

 

 

swetha