बाढ़ से प्रभावित जिलों के डिप्टी कमिश्नर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें : कैप्टन

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 08:28 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भारी बारिश के कारण प्रभावित जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को अति चौकस रहने और आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे इलाकों के प्रशासकीय और अन्य विभागों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

उन्होंने पटियाला, बठिंडा, संगरूर और मोहाली के डिप्टी कमिश्नरों को निजी तौर पर फोन कर जमीनी हालातों की जानकारी हासिल की। फ्लड कंट्रोल रूमों को सक्रिय करने और समर्पित हैल्पलाइन के लिए डिप्टी कमिश्नरों को कहा।

मुख्यमंत्री ने भारी बारिश के कारण बाढ़ में घिरने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए नावों का इंतजाम करने और इलाकों से बाहर निकालने के लिए योजना तैयार करने के लिए भी कहा है। सरकारी प्रवक्ता अनुसार कैप्टन अमरेंद्र ने बरसाती पानी के कारण पैदा होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए दवाओं का उपयुक्त स्टॉक यकीनी बनाने के लिए जिलों के सिविल सर्जनों को भी निर्देश दिए हैं। 

swetha