बादलों को लेकर एक बार फिर अपनों के सवालों में घिरे कैप्टन

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 01:07 PM (IST)

चंडीगढ़: बादल परिवार के खिलाफ नरम रैवेया अपनाने के चलते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह एक बार फिर अपने ही मंत्रियों के सवालों में घिर गए हैं। शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मंत्रियों और विधायकों ने बेअदबी कांड को लेकर कैप्टन को घेरते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने तथा बादलों पर कार्रवाई की मांग की। 

विधायकों की मांग पर मुख्यमंत्री ने उन्हें सब्र रखने तथा जल्दबाजी न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछली बार बादलों को गिरफ्तार  किया गया था परन्तु लोगों में हमदर्दी पैदा हो गई थी। बादलों के खिलाफ  कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत होगी। वहीं इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि तब बादलों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, इस बार मामला श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का है। लोग आरोपियों को सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं। बेअदबी पर कैप्टन ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल-भाजपा के गठजोड़ के कारण सी.बी.आई. ने क्लोजर रिपोर्ट दी है। संकेत मिले हैं कि सी. बी.आई. इन मामलों को दोबारा खोलने जा रही है। 

swetha