पूरे पंजाब में खुशी के दीए जलाओ, पराली नहीं:कैप्टन

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 06:14 PM (IST)

डेरा बाबा नानक: डेरा बाबा नानक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि सिखों की 70 सालों की अरदास पूरी हुई है। भारत सरकार ने सिखों की भावनाओं को समझा है, जिसके प्रयासों से आज रास्ता खुलने जा रहा है। इस दौरान कैप्टन ने पंजाब में जलाई जा रही पराली को रोकने पर कहा कि आज खुशी का दिन है जो करतारपुर कॉरिडोर खुल रहा है। आज के दिन पंजाब में खुशी के दीप जलाए जाए ना कि पराली। कैप्टन इस मौके पर कैप्टन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यावाद किया। उन कहा कि आज का दिन इतिहास में लिखा जाएगा।

इसके साथ ही कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उनको भी श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि उनकी दिल से इच्छा थी जो आज पूरी होने जा रही है। इसके इलावा उन्हों ने कहा कि अब पड़ोसी देश को समझना चाहिए कि हालात बदल चुके हैं।

swetha