करतारपुर कॉरिडोर के लिए पाक द्वारा लगाई गई फीस सिख सिद्धांतों के खिलाफःकैप्टन

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 08:39 AM (IST)

 चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार द्वारा स्थापित किए सेवा केंद्रों द्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले श्रद्धालुओं से कोई भी पैसा नहीं वसूला जा रहा है। यदि कोई फीस का भुगतान करने के लिए कहता है तो इस संबंध में सीधे तौर पर उनके कार्यालय को सूचित किया जाए।

PunjabKesari

सेवा केंद्रों में ऑनलाइन पोर्टल द्वारा आवेदन करने के लिए श्रद्धालुओं से वसूली जा रही सुविधा फीस की रिपोर्टों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं से किसी तरह की वसूली करने का सवाल ही पैदा नहीं होता और आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त है।

PunjabKesari

 पाकिस्तान सरकार की तरफ से लगाई गई 20 डॉलर की फीस का निजी तौर पर विरोध किए जाने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे उद्देश्य के लिए किसी तरह की फीस वसूलना सिख सिद्धांतों के खिलाफ है। भारत किसी भी धार्मिक स्थान के दर्शन के लिए पाकिस्तान सहित किसी भी मुल्क से आने वाले श्रद्धालुओं से कोई फीस नहीं लेता। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News