अकालियों के घटिया हथकंडों के आगे नहीं झुकेंगे, गहराई से होगी जांचः कैप्टन

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 09:56 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा है कि वह राजनेताओं तथा गैंगस्टरों के बीच साठगांठ की तह तक जाएंगे लेकिन अकालियों के घटिया हथकंडों के आगे नहीं झुकेंगे। उन्होंने आज यहां कहा कि मामले की पूरी छानबीन की जाएगी और गुनाहगार पाए जाने वालों को भागने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के शीर्ष नेतृत्व के खतरनाक अपराधियों/गैंगस्टरों के साथ संबंधों को स्पष्ट दिखाती तस्वीरें हासिल करने के बाद उन्होंने पुलिस महानिदेशक को इसकी जांच करने के आदेश दिए हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच के आदेश देने से पहले उन्होंने इन तस्वीरों के बारे में राज्यपाल को अवगत करवाया था और यदि यह सही साबित हो गया तो इससे राज्य में अपराधियों और गैंगस्टरों को संरक्षण देने में अकाली बेनकाब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सबूत बहुत गंभीर हैं और इनकी पुलिस पड़ताल करवाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों के साथ जिन राजनेताओं के संबंध पाए गए तो ऐसे गुनाह में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जा सकता। पूर्ववती अकाली सरकार के दस वर्षों के कुशासन के दौरान पंजाब और पंजाबियों को असुरक्षित और भयावह माहौल से गुजरना पड़ा।

Mohit