किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी का रेल ट्रैक खाली ना करने का फैसला चिंताजनकः कैप्टन

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 10:16 PM (IST)

जालंधर (धवन): किसान यूनियनों द्वारा रेल ट्रैक खाली करने के फैसले के बाद यात्री रेल गाड़ियों को चलाने की इजाजत ना देने पर एक किसान यूनियन के फैसले पर गंभीर चिंता जाहिर करते पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि इससे राज्य के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा और इसके साथ ही राज्य पर भी गंभीर असर पड़ सकता है। 

किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा कृषि कानूनों को लेकर मुद्दा हल ना होने तक यात्री रेल गाड़ियों के लिए ब्लॉकेज ना खोलने के ऐलान पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह यूनियन पंजाब और राज्य वासियों के हितों के खिलाफ काम कर रही है।

जब 31 किसान संगठनों ने सर्वसम्मति से यात्री और माल गाड़ियों के लिए रेल ट्रैक 15 दिनों के लिए खाली करने का फैसला लिया है तो इस यूनियन द्वारा ट्रैक खाली ना करने का फैसला समझ से परे है। उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार और राज्य का हर व्यक्ति किसानों को पूरा समर्थन दे रहा है तो इस यूनियन का अपने ही राज्य के खिलाफ फैसला मंदभागा है।


 

Mohit