कनाडा स्थित अलबर्टा राज्य के विपक्षी नेता कैनी मुख्यमंत्री से मिले

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 09:15 AM (IST)

जालंधर, (धवन): कनाडा के अलबर्टा राज्य के विपक्षी दल के नेता जैसिन कैनी ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मुलाकात की, जिसमें पंजाब व कनाडा के आपसी संबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई। सरकारी सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने दोनों देशों के द्विपक्षीय हितों, फसली विभिन्नता, पानी तथा भूमि की संभाल व इमिग्रेशन से संबंधित मामलों पर कैनी के साथ चर्चा की। 

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ चर्चा के दौरान अलबर्टा कार्यकारी असैम्बली के मैम्बर प्रसाद पांडा तथा डेविन दरिशेन भी उपस्थित थे। कैनी ने कनाडा के विकास में आप्रवासी पंजाबियों द्वारा दिए जा रहे योगदान की चर्चा करते हुए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से कहा कि पंजाबी काफी मेहनत पसंद लोग हैं और उन्होंने कनाडा के विकास में अपना अहम योगदान दिया है। कनाडा में पंजाबी नेता राजनीति के क्षेत्र में तेजी से आगे आए हैं तथा सभी पाॢटयों से पंजाबी जुड़े हुए हैं। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि पंजाब ने पूंजी निवेश के लिए कनाडा के लिए दरवाजे खोले हुए हैं तथा आप्रवासी भी अपनी मातृभूमि में अपने गांवों में निवेश कर सकते हैं।

Vatika