मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का PGI में सफल आप्रेशन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 11:49 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह  का पी.जी.आई. अस्पताल में गुर्दे से पथरी निकालने का सफल आप्रेशन किया गया । उल्लेखनीय है कि पी.जी.आई. में कैप्टन अमरेंद्र सिंह गत दिवस भर्ती हुए थे। अस्पताल के डाक्टरों का कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री की मामूली सर्जरी कर पथरी निकाल दी गई । उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि पथरी के कारण कैप्टन सिंह को तकलीफ महसूस हो रही थी जिसे निकालना जरूरी हो गया था । कुछ दिनों में वह काम पर लौट सकते हैं । सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कैप्टन सिंह के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है । वह 2 दिन में काम पर लौट सकते हैं। 

— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2018

पहले भी वह इसी माह पी.जी.आई. में चैकअप के लिए गए थे और उस दौरान भी उन्हें एक दिन के लिए एडमिट किया गया था।  डाक्टरों ने कई टैस्ट कर उनकी सेहत का जायजा लिया। डाक्टरों की मानें तो सोमवार सुबह उनका किडनी स्टोन का ऑप्रेशन किया जाएगा।  उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। 

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 16, 2018

swetha