बिजली संकट पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बुलाई अहम बैठक
punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 05:40 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में बिजली संकट पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में बिजली कटौती को लेकर कैप्टन की तरफ से अहम फैसला लिया जा सकता है।
पंजाब में 9 वर्ष बाद बने ये हालात
बता दें कि भीषण गर्मी व धान के सीजन ने पावरकॉम का हाल-बेहाल है। 9 वर्ष बाद हालात यह हैं कि राज्य में 250 लाख यूनिट बिजली की कमी पैदा हो गई, जिसके कारण पंजाब में एमरजैंसी अघोषित कट लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के अपने शाही शहर पटियाला में भी 4 घंटे के करीब दिन समय बिजली का कट लग गया और देर सायं पूरे पंजाब में ब्लैक आऊट हो गया।