पंजाब की बेटी ने रचा इतिहास,कैप्टन ने दी बधाई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 02:26 PM (IST)

चंडीगढ़: लुधियाना की बेटी शालीजा धामी ने फलाइंग यूनिट की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बन कर इतिहास रच दिया है। उनकी इस कामयाबी पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी ट्वीट करके बधाई दी। कैप्टन ने लिखा है कि पंजाब की बेटियां किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। यह न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश के लिए  गर्व की बात है।

उन्होंने लिखा है कि उनको पूरा भरोसा है कि शलीजा धामी इसी तरह देश का नाम रोशन करके युवा पीढ़ी को प्रेरित करेंगी। बता दें कि फ्लाइट कमांडर किसी यूनिट का सैकेंड इन कमांड अधिकारी होता है। शलीजा हिंडन एयरबेस पर चेतक हेलिकॉप्टर यूनिट की फ्लाइट कमांडर बनी हैं। पिछले 15 साल से वायुसेना में सेवाएं दे रही शलीजा का करियर उपलब्धियों भरा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News