कैप्टन ने लिया काॅरिडोर का जायजा, पाकिस्तान के खिलाफ निकाली भड़ास

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2019 - 03:18 PM (IST)

डेरा बाबा नानक (वतन): पंजाब सरकार के वफद को श्री ननकाना साहिब जाने से रोकने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान सरकार ने अपना दोगलापन दिखाया है। डेरा बाबा नानक में काॅरिडोर के प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार का वफद पाकिस्तान जाना था और वापसी के दौरान वाघा बॉर्डर पर उनका सवागत करना था, लेकिन पाकिस्तान ने इसकी मंजूरी ना देकर तंगदिली का सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ आप कह रहे हो कि हम करतारपुर साहिब का काॅरिडोर खोल रहे हैं, गुरु नानक देव जी के नाम पर यूनिवर्सिटी खोल रहे हैं। अगर पाकिस्तान में समागमों के लिए 31 डेलीगेट चले जाते तो पाकिस्तान को क्या फर्क पड़ना था। 



टैंट सिटी और समारोह का भी लिया जायजा
बता दें कि करतारपुर काॅरिडोर के प्रबंधों का जायजा लेने के बाद कैप्टन द्वारा संगतों के लिए बनाई जा रही टैंट सिटी और डेरा बाबा नानक लोक उत्सव वाले समारोह का भी जायजा लिया गया। इस मौके बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि करतारपुर काॅरिडोर को खुलने में बहुत कम वक्त रह गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर 560 करोड़ रुपए खर्च कर रही है और हम चाहते हैं कि केंद्र और पंजाब की इकट्ठी स्टेज लगे लेकिन केंद्र सरकार सुरक्षा के चलते इस जगह से दूर अपनी स्टेज बना रही है। 

Mohit