कैप्टन ने अमित शाह से की मुलाकात, SYL और सिख लड़की के धर्मांतरण का मुद्दा उठाया

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 08:08 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और पाकिस्तान में एक सिख लड़की के जबरन धर्मांतरण के मामले को वहां की सरकार के समक्ष उठाने का अनुरोध किया। दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय और राज्य की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। गृह मंत्री से मिलने के बाद कैप्टन सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार को सिख लड़की के धर्मांतरण के मुद्दे को पाकिस्तान सरकार के साथ उच्च स्तर पर उठाना चाहिए।



उन्होंने कहा कि वह खुद भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील कर चुके हैं। सतलुज-यमुना-लिंक नहर मामले में बातचीत के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा पंजाब, हरियाणा और केन्द्र को चार महीने का समय और दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि न्यायालय ने दोनों राज्यों की सरकारों को बातचीत के जरिए समाधान के लिए अधिकारियों के नाम देने को कहा है। दोनों राज्यों के मुख्य सचिव इस बारे में बात कर भी रहे हैं। करतारपुर गलियारे के बारे में उन्होंने कहा कि वह इस परियोजना की प्रगति से संतुष्ट हैं और इसका काम निर्धारित समय के अनुसार चल रहा है। दोनों देशों के अधिकारियों की जल्द ही फिर से बैठक होने वाली है।

Vaneet