मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की प्रधानमंत्री मोदी से अपील

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 12:28 PM (IST)

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री द्वारा बुधवार को देशभर के किसानों से सीधी बातचीत करने के प्रस्ताव का पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि इस दौरान स्वामीनाथन रिपोर्ट को ज्यों का त्यों ही लागू करने के अलावा किसानों के कर्जे माफ करने सहित किसानी भाईचारे के लिए कल्याण पहलकदमियों का ऐलान होगा।

यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने पी.एम. से अपील की कि वह संकट से घिरे कृषि क्षेत्र में जरूरी सुधार के लिए इस मंच का प्रयोग करें क्योंकि इस क्षेत्र को केंद्रीय सहायता की बहुत ज्यादा जरूरत है।  किसानों के लिए राष्ट्रीय ऋण माफी स्कीम और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग को दोहराते हुए कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि इन दो मुद्दों पर प्रधानमंत्री के दखल की किसानी को बहुत ज्यादा जरूरत है जिससे देश के कृषि सैक्टर को बर्बादी से बचाया जा सके।

कैप्टन ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने संबंधी अपनी बात पर गंभीर हैं तो उनको स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने के लिए और समय नहीं गंवाना चाहिए।

Vatika