अकाली-BJP गठबंधन पर जानें क्या बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 07:09 PM (IST)

पटियाला: पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह का अकाली-भाजपा गठबंधन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि वह गठबंधन के पक्ष में हैं और पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी गठबंधन के पक्ष में हैं। इस बारे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम खुले हाथ से गठबंधन के लिए तैयार हैं। सीटों के बंटवारे समेत अन्य बातचीत हाईकमान को करनी है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि ये सब होगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर अकाली दल और बीजेपी एक साथ आ जाएं तो उन्हें कोई नहीं हरा सकता।

विरोधियों को हराना है तो अकाली-भाजपा को एक साथ आना होगा। बाकी सबको गठबंधन से ही हराया जा सकता है। सीट बंटवारे पर अकाली दल को सहयोग करना चाहिए। कैप्टन ने कहा कि आचार संहिता लगे या न लगे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मेरी कोशिश रहेगी कि चुनाव की घोषणा से पहले गठबंधन हो जाए।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि किसानों की मांगों को लेकर वह अब भी अपने पहले रुख पर कायम हैं। भले ही अब वह बीजेपी में हैं, लेकिन किसानों को लेकर वह अब भी अपने पहले स्टैंड पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को दिल्ली जाकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। सरकार किसानों से बात कर रही है। बैठकों का दौर जारी है और मसला सुलझा लिया जाएगा।  वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इन मुद्दों के जल्द समाधान की अपील करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini