लुधियाना जेल में खूनी झड़पः कैप्टन ने मांगी जेल मंत्री से रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 04:17 PM (IST)

लुधियानाः  लुधियाना की केंद्रीय जेल में हुई खूनी झड़प को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का बयान सामने आया है। कैप्टन ने कहा कि जेल में 1 कैदी की मौत हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट आज सुबह उन्हें मिली थी और उसके बाद खूनी झड़प होने के बारे पता लगा है। 

दिल्ली में है मुख्यमंत्री कैप्टन 
कैप्टन ने कहा कि वह अभी दिल्ली में हैं और इस मामले संबंधित कोई पूरी जानकारी नहीं है। जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से पूरे मामले की जानकारी मांगी है। उन्होंने जेल विभाग को आदेश जारी करते हुए जेल में फायरिंग के पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। 

क्या है मामला
बता दें कि लुधियाना जेल में सन्नी नामक गैंगस्टर की मौत हो गई थी, जिसके बाद आज पुलिस और कैदियों में खूनी झड़प हो गई। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़ें। इस दौरान गैंगस्टरों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें ए.सी.पी. संदीप वढेरा भी घायल हो गए।  वहीं कैदियों ने जेल सुपरिटेंडेंट की गाड़ी को भी आग लगा दी।

Vatika