कोरोना संकट में छुपे हुए हैं कैप्टन व उनके मंत्री - सुखबीर

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 11:55 AM (IST)

अमृतसर (दीपक) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कत्थूनंगल में गुरुद्वारा जन्म स्थान बाबा बुड्ढा जी में 10वां कोविड केयर केन्द्र स्थापित किया गया। इसमें 25 बैडों की व्यवस्था है। इस कोरोना वार्ड में पहले और दूसरे स्तर के मरीजों को दाखिल किया जाएगा। मरीजों के लिए शिरोमणि कमेटी द्वारा मुफ्त दवाइयां,कंसंट्रेटरों और लंगर का प्रबंध किया गया है।

इस कोरोना केयर केन्द्र का उद्घाटन शिरोमणि कमेटी की प्रधान बीबी जगीर कौर और शिअद के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने किया। इस दौरान अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, सुरजीत सिंह भिट्टेवड्ड, एडवोकेट भगवंत सिंह मौजूद थे। इस मौके पर सुखबीर बादल ने कहा कि कोरोना संकट में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र व उनके मंत्री घरों में छुपे हुए हैं जबकि शिरोमणि कमेटी ने पंजाब में कोविड केयर केन्द्र स्थापित करके पीड़ित लोगों का हाथ पकड़ा है।

इस दौरान बीबी जगीर कौर ने कहा कि यह समय लोगों के साथ खड़े होने का है और शिरोमणि कमेटी लोग सेवा के लिए वचनबद्ध है।  यदि जरूरत पड़ी तो अन्य कोविड केयर केन्द्र  भी स्थापित किए जाएंगे। 

इस दौरान मजीठिया ने कहा कि शिरोमणि कमेटी  द्वारा कोरोना से बचाने के लिए किए जा रहे यत्न सराहनीय हैं। इस अवसर पर रजिन्द्र सिंह, हरजाप सिंह, बावा सिंह, मंगविन्द्र सिंह खापडख़ेड़ी, जोध सिंह समरा आदि मौजूद थे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News