कैप्टन और मंत्रियों द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मान की मर्यादा भूलना बड़ी बेअदबी: वलटोहा

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 12:51 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता विरसा सिंह वलटोहा ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर तैयारियों के लिए सुल्तानपुर लोधी पहुंचे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और उनके मंत्रिमंडल द्वारा गुरुद्वारा बेर साहिब के दर्शन करने के समय श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सम्मान की मर्यादा भूलना बड़ी बेअदबी है। 

यहां जारी बयान में वलटोहा ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे सिख और अन्य संगत हमेशा नतमस्तक होती है, गुरु की गोलक को हाथ लगाकर लौटने की परंपरा कभी भी सिख मर्यादा का हिस्सा नहीं रही। उन्होंने कहा कि हैरानी वाली बात है कि मर्यादा की भूल के लिए भी कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपने मंत्रिमंडल का नेतृत्व किया और पहले स्वयं श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक होने के समय बेअदबी की और फिर उनके मंत्रियों द्वारा बेअदबी की गई।

वलटोहा ने कहा कि कैप्टन ने पहले विधान सभा चुनाव के समय गुटका साहिब की झूठी सौगंध उठाई। फिर तख्त श्री दमदमा साहिब की तरफ हाथ करके सौगंध उठाई और अब श्री बेर साहिब में जो बेअदबी की है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

Vatika