कैप्टन ने आलू उत्पादकों को 5 करोड़ की सब्सिडी देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 04:33 PM (IST)

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब के आलू उत्पादकों को बड़ी राहत दी है, उन्होंने आलू किसानों को 5 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। गिरते दामों ने सूबे के किसानों की कमर तोड़ दी है। पिछले तीन सालों से किसानों को आलू के सही दाम नहीं मिल रहे हैं। 

अमरेंद्र सिंह ने आलू किसानों को राहत देने की घोषणा केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पेश होने के बाद की है। किसान आलू की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय न करने से परेशान चल रहे थे। पंजाब के सांसद उनकी मांग को संसद में भी रख चुके हैं। किसानों की आलू की नई फसल बाजार में आ चुकी है और पुरानी फसल लेने को कोई तैयार नहीं है। कई किसानों ने अपना आलू कोल्ड स्टोर में भी छोड़ दिया है। जिसके चलते कोल्ड स्टोर के मालिकों को भी घाटा उठाना पड़ रहा है। बहरहाल सीएम ने आलू पर 5 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन किसानों को इससे कितनी राहत मिलेगी यह तो वक्त ही बताएगा।  

Suraj Thakur