पंजाब के खेतों में ''मनरेगा मज़दूरों'' को काम की मंज़ूरी के लिए कैप्टन ने की मोदी से अपील

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 04:21 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर खास अपील की है कि प्रवासी कामगार की कमी को देखते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (मनरेगा) अधीन काम, कार्ड धारकें को इजाज़त दी जाये कि वह पंजाब अंदर की फसल 2020 -21 दौरान दोनों फसलों के लिए खेतों में काम कर सकें।

इस के साथ ही कैप्टन ने मोदी को सुझाव दिया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय, कृषि और किसान भलाई मंत्रालय के साथ सलाह -परामर्श करके प्रति एकड़ (धान और गेहूँ) के लिए एक खास संख्या के मैनडेज़ को मनरेगा अधीन आज्ञा दी जा सकती है। बताने योग्य है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के डर से पंजाब में से लाखों प्रवासी मज़दूर अपनी -अपने राज्यों की तरफ पलायन कर गए है और बाकी रहते मज़दूर भी अपने राज्यों को जाने के लिए जल्दी में हैं। ऐसे में गेहूँ और धान के गीलापन दौरान पंजाब के किसानों को मज़दूरों की बड़ी कमी लग रही है, जिस के चलते कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से मनरेगा मज़दूरों को पंजाब के खेतों में काम करन सम्बन्धित मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री मोदी से अपील की गई है। 

Edited By

Tania pathak