कैप्टन की लोगों से अपील, दिवाली पर कोविड-19 सुरक्षा उपायों का रखें ध्यान

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 06:11 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को लोगों से अपील की कि वे दिवाली और बंदी छोड़ दिवस त्योहारों को पर्यावरण हितैषी उपायों और कोविड-19 दिशा-निर्देशों पर अमल के साथ मनाए। एक आधिकारिक बयान के अनुसार कैप्टन ने लोगों को त्योहारों पर बधाई देते हुए उनसे घरों में परिवार के साथ रहते हुए कोविड-19 दिशा-निर्देशों पर अमल के साथ जश्न मनाने का आग्रह किया। 

उन्होंने लोगों से अपने घरों को रोशन करने और सामाजिक दूरी के नियम पर अमल का आह्वान किया। बंदी छोड़ दिवस सन 1620 में 52 राजाओं के साथ छठे सिख गुरु, गुरु हरगोबिंद की मुगलों की जेल से ऐतिहासिक रिहाई के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने लोगों से पटाखे फोड़ने से भी परहेज करने का आग्रह किया। हालांकि राज्य सरकार ने इस संबंध में दो घंटे की छूट दी ताकि प्रदूषण को नियंत्रण में रखा जा सके क्योंकि प्रदूषण से कोविड-19 का खतरा बढ़ जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News