कोरोना वायरस पर सख्त हुए कैप्टन, कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 11:32 AM (IST)

जालंधर (धवन): मुख्यमंत्री अमरेंद्र ने स्पष्ट किया कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को नुक्सान पहुंचाने का सवाल ही पैदा नहीं होता परन्तु वीकैंड लॉकडाऊन के दौरान किसी भी प्रकार की उल्लंघना या प्रतिबंधों को तोडऩे की अनुमति नहीं दे सकते।

उन्होंने कहा कि इस समय हम सभी का जीवन दाव पर लगा हुआ है तथा इसे बचाना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बी.के.यू. (एकता उगराहां) तथा बी.के.यू. (एकता डकोंदा) नेताओं से आग्रह किया कि वे इस मामले में उनके बयान को तूल न दें। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा वीकैंड लॉकडाऊन का विरोध करने के आह्वान पर मुख्यमंत्री ने डी.जी.पी. से कहा था कि सभी प्रकार के वीकैंड प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों संगठनों के नेताओं ने उनके बयान को लेकर किसान आंदोलन के प्रति संदेह पैदा किया जबकि वास्तविकता यह है कि उनकी सरकार किसानों के हितों के खिलाफ काम नहीं कर सकती। अमरेंद्र ने कहा कि वह कृषि कानूनों का विरोध करते रहेंगे परन्तु साथ ही सरकार का मुखिया होने के नाते वह लोगों के जीवन से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे।  

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak