कैप्टन ने पांच सितारा होटल में बुलाई करीबियों की बैठक, आज कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 10:13 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): कैप्टन अमरेंद्र बुधवार को बड़ी सियासी घोषणा कर सकते हैं। कैप्टन ने अपने करीबियों को चंडीगढ़ के एक निजी पांच सितारा होटल में बैठक का न्यौता दिया है। बताया जा रहा है कि अमरेंद्र नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। कैप्टन के इस न्यौते से कांग्रेस हाईकमान भी हरकत में आ गई है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि सच्चे कांग्रेसी एक-दूसरे की कमजोरी नहीं, ताकत हैं। राहुल गांधी का यह ट्वीट असल में पंजाब के उन कांग्रेसी नेताओं को नसीहत है, जो कैप्टन की नई पार्टी से जुड़ सकते हैं। इस बात की आशंका को भांपते हुए नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि बेशक कांग्रेस का कोई विधायक कैप्टन के साथ नहीं जाएगा लेकिन अगर कैप्टन ने किसी पर कोई एहसान किया है तो जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कैप्टन ने कभी किसी मंत्री या विधायक से मुलाकात नहीं की तो उन पर कौन भरोसा करेगा। उनके लिए अच्छा होता कि वह अकाली दल में शामिल होते। इससे लोगों का संदेह शांत हो जाता और वह कुछ सीटें जीत पाते।

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, करोड़ो की टैक्स चोरी को पकड़ा

पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने कहा कि अमरेंद्र को अलग पार्टी बनाने का हक है लेकिन वह यह भूल गए कि उन्होंने साढ़े 19 साल तक कांग्रेस के दिए गए पद का लुत्फ उठाया है। कैप्टन से पंजाब की जनता साढ़े 4 साल में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा मांगेगी। अगर कैप्टन नई पार्टी बनाएंगे तो बहुत बड़ी गलती करेंगे। रंधावा ने कैप्टन के कांग्रेस छोड़ने से होने वाले नुक्सान की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि कैप्टन के कांग्रेस में रहने से नुक्सान हो रहा था, इसलिए उन्हें कुर्सी से उतारा गया था, उनके जाने से नुक्सान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: शिरोमणि अकाली दल इस दिन निकालेगा रोड शो, पढ़ें पूरी खबर

अब पंजाब लोक कांग्रेस चर्चा कैप्टन द्वारा बुधवार को बुलाई गई बैठक के बाद सियासी गलियारों में नई पार्टी के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वैसे तो चहओं नाम जचर्चा में रहे हैं लेकिन मंगलवार को एक नया नाम भी चर्चा में आया। कहा गया कि कैप्टन की नई पार्टी का नाम 'पंजाब लोक कांग्रेस' हो सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News