केंद्र की तरफ से RDF का पैसा न देने पर पंजाब की राजनीति गर्माई, कैप्टन ने बुलाई बैठक

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 12:29 PM (IST)

चंडीगढ़: केंद्र की मोदी सरकार ने पंजाब को एक और झटका देते हुए धान के मौजूदा सीजन पर आर. डी. एफ. (ग्रामीण विकास फंड) देने से इंकार कर दिया है। इस संबंधित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से आज ग्रामीण विकास बोर्ड की मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया जाएगा।

वहीं इस मुद्दे पर पंजाब की राजनीति पूरी तरह गरमा गई है। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का कहना है कि केंद्र सरकार के ऐसे फैसले के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाया जाएगा, जबकि इस संबंधित भाजपा के राष्ट्रीय जनरल सचिव तरुण चुघ ने कैप्टन सरकार पर दोष लगाया है कि केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब को भेजे गए ग्रामीण विकास फंड को इधर -उधर खर्चा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा कैप्टन सरकार को आर. डी.एफ. का हिसाब देने के लिए कह रही है और पैसे खुद गांवों में लगाने के लिए वचनबद्ध है, जबकि कांग्रेस फंड को इधर -उधर घुमा कर लोगों को गुमराह कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News