फसली नुकसान को लेकर कैप्टन ने बुलाई आपदा प्रबंधन की तत्काल बैठक(Video)

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 09:43 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आंधी तथा बेमौसमी बारिश से फसलों को हुए भारी नुकसान को लेकर आपदा प्रबंधन कमेटी की आवश्यक बैठक बुलाई है। 

राज्य में प्रचंड हवाओं तथा बारिश ने पिछले 48 घंटों में रबी की पकी खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचाया जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने कल ही नुकसान के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री ने आज मुख्य सचिव को विस्तृत दिशा निर्देश जारी करने को कहा है ताकि सभी जिला उपायुक्त प्राथमिकता के आधार पर गिरदावरी समय पर पूरी करा सकें। स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य सचिव को गिरदावरी की प्रगति का निरीक्षण करने को कहा है। कैप्टन सिंह ने सरकारी नियमों के अनुसार प्रभावित किसानों को समय पर मुआवजा देने के लिए हर संभव कदम उठाने के आदेश दिए हैं।
 

Vaneet