कोरोना वायरस से निपटने के लिए कैप्टन ने PM मोदी के पास रखी यह मांग

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 10:04 PM (IST)

चंडीगढ़- पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना से निपटने के लिए केंद्र से वित्तीय पैकेज के साथ प्रदेश के निजी अस्पतालों व लैब में जांच की अनुमति देने की मांग की। कैप्टन ने यह मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस के लिए टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है इसलिए केंद्र को तुरंत निजी मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में परीक्षण की इजाजत देनी चाहिए। 

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद को पुष्ट मामलों में मरीजों के नजदीकी संपर्क की भी जांच करनी चाहिए भले उनमें लक्षण दिखते हों या नहीं। उन्होंने अंतररष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ाकर दो सप्ताह का करने का भी अनुरोध किया जिससे प्रवासी भारतीयों का पंजाब में प्रवेश रोका जा सके और प्रदेश सरकार अब तक आए हुए सभी लोगों को ट्रैक करने और उनका परीक्षण कर सके। बाद में मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला प्रशासनों को युद्ध स्तर पर कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक की दिशा में काम करने का निर्देश दिया। 
 

Vaneet