कैप्टन ने सैनिकों मौत की पर दुख जताया, 12-12 लाख रुपए व नौकरी देने का ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 09:21 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने लद्दाख के लगभग 19000 फुट ऊंचे सियाचिन ग्लेशियर में गत सोमवार को हिमस्खलन के कारण बर्फ के नीचे दबने से राज्य के तीन सैनिकों की असमायिक मौत पर गहरा दुख एवं शोक व्यक्त किया है। राज्य के गुरदासपुर जिले के फतेहगढ़ चूड़यिां के लांस नायक मनिंंदर सिंह, संगरूर जिले में मलेरकोटला के गुआरा निवासी सिपाही वीरपाल सिंह और होशियारपुर जिले में हाजीपुर के निकट सैदां निवासी सिपाही डिम्पल कुमार की सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन की चपेट में आने पर बर्फ के नीचे दबने के कारण मौत हो गई थी। 

मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति हार्दिक समवेदना प्रकट करते कहा कि वह दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति के अनुसार शहीदों के आश्रितों को 12-12 लाख रुपए की वित्तीय सहायता तथा इनके परिवारों में एक-एक योग्य सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 
 

Vaneet