कैप्टन ने कोविड-19 के बाद विकास को फिर बहाल करने के लिए बनाया ''माहिर ग्रुप''

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 08:42 AM (IST)

चण्डीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य को कोविड-19 के बाद विकास को बढ़ाने के लिए माहिर ग्रुप बनाया है, जिसके प्रमुख प्रसिद्ध अर्थ शास्त्रीय और योजना आयोग के पूर्व डिप्टी चेयरमैन मोंटेक सिंह आहलूवालिया होंगे। माहिरों का यह ग्रुप जिसमें जाने-माने अर्थ शास्त्रीय और बड़े उद्योगपति भी हैं, पंजाब सरकार को छोटे समय (एक साल) के एक्शन प्लान के लिए सिफारिश करेगा। इनमें कोविड-19 संकट के बाद राज्य की आर्थिकता को फिर बहाल करने के लिए वित्तीय नीतिगत प्रबंधन और अन्य नीतिगत उपाय शामिल होंगे। कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार मोंटेक सिंह आहलूवालिया का धन्यवाद करती है, जिन्होंने राज्य की आर्थिकता को ठीक करने के लिए तरीके ढूंढने के कठिन काम की जिम्मेदारी ली है।

जिक्रयोग्य है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि उनकी सरकार ने कोविड-19 उपरांत राज्य की अर्थव्यवस्था और उद्योगों को फिर ठीक ढंग से चलाने के लिए व्यापक नीति बनाने के लिए एक माहिरों का ग्रुप बनाया है। एक सरकारी वक्ते मुताबिक यह 20-सदस्यीय ग्रुप अपनी, सिफारशों की प्राथमिक रिपोर्ट 31 जुलाई 2020 तक सौंपेगा और इसके बाद 30 सितम्बर और 31 दिसंबर 2020 तक दो ओर रिपोर्टों सौंपेंगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News