तुली लैब मामले की जांच के लिए कैप्टन ने SIT का किया गठन

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 11:32 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने #AskCaptain सोशल मीडिया लाइव सैशन दौरान तुली लैब मामले दौरान कहा कि  विजीलैंस ब्यूरो को इस मामलो की जांच करने के लिए कहा था। परन्तु जब प्राथमिक जांच हुई तो पता चला कि किसी सरकारी विभाग या अधिकारी की कोई हाथ नहीं था तो जांच पंजाब पुलिस के हाथ दे दी गई। इसी के साथ कैप्टन ने इस मामले की जांच के लिए रविवार को 3 सदस्यता विशेष जांच टीम (ऐसआईटी) का ऐलान किया है। इसका नेतृत्व पुलिस कमिशनर अमृतसर करेंगे और उन के साथ सिवल सर्जन बतौर मैंबर होंगे। इस मामले को लेकर व्यापक स्तर पर गूंज उठ जाने के कारण केंद्र सरकार की एजैंसी इंफोर्समैंट डायरैक्टोरेट (ई.डी.) ने भी अपनी भूमिका दिखाते हुए पूरी रिपोर्ट मंगवाई थी।

Edited By

Tania pathak