जल्द चुनावी वादा पूरा करेगी कैप्टन सरकार,इस दिन युवाओं को मिलेंगे स्मार्ट फोन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 08:42 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब के युवाओं को 26 जनवरी को स्मार्ट फोन की सौगात मिलेगी। पहले चरण में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्राओं को करीब 1.6 लाख स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे। इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट फोन छात्राओं को तकनीक से जोडऩे की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही, पढ़ाई में भी सहयोग करेगा।

कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव दौरान स्मार्ट फोन देने की घोषणा की थी। बाकायदा फॉर्म भरवाए गए थे। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर स्मार्ट फोन की तस्वीर पोस्ट की है, जोकि लावा कंपनी का है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक स्मार्ट फोन सभी खूबियों से लैस है। इस बाबत गत दिन सरकार ने कंपनी के साथ स्मार्ट फोन डिलीवरी का करार किया था। अब कंपनी विभिन्न चरणों में सरकार को स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाएगी।  

swetha