कैप्टन सरकार प्राइमरी शिक्षा के प्रति स्थायी नीति त्यागे: मजीठिया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 08:36 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): शिरोमणि अकाली दल ने कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षा की जा रही अनदेखी की निंदा करते हुए मांग की है कि सरकारी स्कूलों में प्राइमरी अध्यापकों के खाली पड़े पदों को योग्य उम्मीदवारों से तुरंत भरा जाए। पार्टी ने यह भी कहा है कि कांग्रेस सरकार प्राइमरी शिक्षा के प्रति अपनी मौजूदा स्थायी नीति को त्यागकर एक संजीदा पहुंच अपनाए।

शिअद नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा प्राइमरी स्कूलों में रिक्त पड़े पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करने के स्थान पर अयोग्य अध्यापकों को रखकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। 

swetha