8 गांवों की नुहार बदलने के लिए कैप्टन सरकार ने जारी किए 75 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 07:05 PM (IST)

डेरा बाबा नानक (कंवलजीत): डेरा बाबा नानक से सटे 8 गांवों की नुहार बदलने के लिए कैप्टन सरकार द्वारा 75 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए है और इन गांवों के विकास कार्यों के टैंडर भी लग चुके है।

उक्त जानकारी कैबनिट मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने गांव चंदु नंगल में श्री गुरू नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पुर्व को समर्पित गांव जोड़िया खुर्द डेरा बाबा नानक में सीचेवाल माडल प्रोजैक्ट व सौंदरीयकरण के समूह विकास कार्यों का नींव पत्थर रखने उपरांत दी। इस अवसर पर उनके साथ जिलाधीश विपुल उज्जवल, ए.डी.सी रमन कोछड़, एस.डी.एम गुरसिमरन सिंह ढिल्लो, बाबा सुखदीप सिह बेदी, संत सीचेवाल के शिष्य सुरजीत सिंह, बाबा परमजीत सिंह बेदी अध्यक्ष नगर कौंसिल, बी.डी.पी.ओ जसबीर सिंह ढिल्लो भी उपस्थित थे।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए रंधावा ने कहा कि सभी विकास कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे है। संत सीचेवाल बाबा जी के नेतृत्व में डिवैल्पमैंट अर्थारिटी डेरा बाबा नानक के अधीन 13 गांवों में से 5 गांवों की छप्पड़ की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है और साथ लगते 8 गांवों की छप्पड़ों की सफाई का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवम्बर माह से पूर्व सड़कों का भी कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पुराने बस स्टैंड वाले चौंक को चौड़ा व खुला बनाया जा रहा है और दाना मंडी का अधिग्रहण करके फूड स्ट्रीट व पार्किंग के लिए संयुक्त कम्पलैक्स बनाया जाएगा, जिसमें सभी कार्यालय होंगे।

10 करोड़ रुपए की हैरीटेज हवेली का निर्माण किया जाएगा। गांव जोड़िया खुर्द में छप्पड़ों का पानी साफ करने का ट्रीटमैंट प्लांट लगाया जा रहा है और इन दोनों गांवों में सीवरेज 1 करोड़, 3 लाख रुपए खर्च करके पूरा किया जाएगा और गलियों व नालियों पर 2 करोड़ 79 लाख रुपए खर्च होंगे। इस अवसर पर मुनीश महाजन, बलदेव सिंह, महंगा राम, कुलजीत सिंह, सतपाल सोनी, कुलविन्द्र, जुगनु, प्रशोत्तम लाल, बाबा, नरिन्द्र सिंह, मनजीत सिंह, दलजीत सिंह, नेकी, हरदीप सिंह, जोगा सिंह आदि उपस्थित थे।

Mohit