कैप्टन सरकार युवाओं को देगी नौकरी, इतने लाख तक मिलेगा पैकेज

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 02:55 PM (IST)

चंडीगढ़: कैप्टन सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं किया। लेकिन अब उस वादे को पूरा करने का समय आ गया है। कैप्टन सरकार 5वें मेगा जॉब फेस्टिवल की शुरुआत कर रही है, जिसके तहत युवाओं को 2 लाख 10 हजार नौकरियां दी जाएंगी। ये जॉब मेला 9 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा। 18 सितंबर को मोहाली स्थित आईएसबी में बड़ी-बड़ी कंपनियां रोजगार मेला लगाएंगी तथा नौजवानों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देंगी। युवाओं को 3 लाख से लेकर 9 लाख तक का पैकेज दिया जाएगा। इस बात का प्रगटावा पंजाब कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पत्रकारों से बातचीत करते किया। 

चन्नी ने आगे कहा कि ये रोजगार मेला चंडीगढ़ के अलावा 82 अलग-अलग स्थानों पर लगाया जाएगा, जिससे युवाओं के पास नौकरियां खुद चलकर जाएंगी। इसके लिए पंजाब भर में युवाओं को फोन करके बुलाया जाएगा और उन्हें नौकरी के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा पंजाब सरकार एक कंपनी भी हायर करेगी और कॉल सेंटर भी तैयार किया जा रहा है। नौजवानों तक नौकरियां पहुंचाने की हर संभव कोशिश पंजाब सरकार की तरफ से की जा रही है।

Vaneet