जुराबें बेचने वाले 10 साल के लड़के के लिए कैप्टन का बड़ा ऐलान, दिल को छू गई थी वायरल वीडियो

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 11:48 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत) : पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने 10 वर्षीय वंश सिंह की हालत को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के लिए वित्तीय सहयोग के अलावा परिवार को 2 लाख की तत्काल सहायता देने का ऐलान किया है।

वंश सिंह की अपने परिवार की सहायता के लिए लुधियाना की सड़कों पर जुराबें बेचने की वीडियो वायरल हुई थी जिसकी हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर को हुक्म दिए कि वंश को फिर स्कूल भेजा जाए और पढ़ाई का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

मुख्यमंत्री ने वंश की एक कार चालक द्वारा जुराबों की कीमत से अधिक 50 रुपए देने की पेशकश को इंकार करने संबंधी वायरल वीडियो देखने के बाद लड़के और उसके परिवार के साथ वीडियो कॉल द्वारा बातचीत की और कहा कि वंश के स्वाभिमान ने प्रभावित किया है। वंश का पिता परमजीत भी जुराबें बेचता है जबकि माता रानी गृहिणी है। वंश की तीन बहनें और एक बड़ा भाई है और परिवार हैबोवाल इलाके में किराए के मकान में रहता है।

Content Writer

Vatika