घर-घर रोजगार देगी कैप्टन सरकार, जारी हुआ फरमान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 09:43 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े सवा लाख पदों को चरणबद्ध तरीके से भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज यहां उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि पहले पड़ाव में स्वास्थ्य, शिक्षा तथा मेडिकल शिक्षा तथा अनुसंधान जैसे विभागों में रिक्त पद भरे जाने को प्राथमिकता दी जाए।



मुख्यमंत्री ने घर-घर रोजगार योजना तथा कारोबार मिशन स्कीम की प्रगति का जायजा भी लिया। इसी दौरान ये निर्देश जारी किए। उन्होंने मुख्य सचिव को रिक्त पदों की भर्ती के लिए रूपरेखा तैयार करने तथा प्रशासकीय सचिवों से बैठक करने को कहा है। कैप्टन सिंह ने घरेलू उद्योगों में नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने तथा विशेष तकनीकी शिक्षा तथा वोकेशनल दिशा निर्देश की जरूरत पर बल दिया। 

Vaneet