कैप्टन ने विदेशी राजदूतों को निवेश सम्मेलन और 550वें प्रकाश पर्व के लिए दिया न्यौता

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 10:46 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र ने गुरुवार को विभिन्न विदेशी मिशनों के नुमाइंदों और राजदूतों के साथ मुलाकात की और उनको राज्य में निवेश और श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के समागमों में शिरकत करने का न्यौता दिया। 

इन्वैस्ट पंजाब की तरफ से ‘राजदूत संपर्क’ के अंतर्गत विदेशी मिशनों के साथ करवाई गई वार्तालाप की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन अमरेंद्र ने अलग-अलग मुल्कों के राजदूतों को मोहाली में इस साल 5 और 6 दिसम्बर को कराए जा रहे प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन -2019 में शामिल होने का निजी तौर पर न्यैता भी दिया। 

इन्वैस्ट सम्मेलन से पहले हुए इस संवाद प्रोग्राम में 25 से अधिक मुल्कों जिनमें अमेरिका, यू.के., स्पेन, कतर, फ्रांस, इजराइल, कनाडा, जापान, संयुक्त अरब अमीरात, ताइवान, स्लोवाक गणराज्य और चैक गणरा’य आदि के राजदूत, व्यापारिक संस्थाओं और विदेशी दूतावासों के नुमाइंदे प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने जापानी हाई कमिश्नर केंजी हिरामातशू, यू.ए.ई. के राजदूत डा. अहमद ए. एल बन्ना इनके साथ चर्चा की। 

Vatika