कैप्टन पंजाब की अनदेखी कर विदेश में कर रहे हैं सैर-सपाटेः  भगवंत मान

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 05:38 PM (IST)

चंडीगढ- पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दो हफ्तों के लिए यूरोपीय दौरे पर जाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने कहा कि कैप्टन ने नीरो के बांसुरी बजाने वाली कहावत को सच साबित कर दिखाया है।

Image result for captain amrinder singh
यहां जारी बयान में मान ने एक तरफ आज पंजाब के किसान-मजदूर, बेरोजगार, कर्मचारी-पेंशनर, व्यापारी-दुकानदार, बुजुर्ग व विधवाएं और दलितों-गरीबों समेत हर वर्ग चुनावी वायदों से भागी कैप्टन सरकार के विरुद्ध सड़कों पर रोष-प्रदर्शन कर रहा है, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह इन सबकी अनदेखी कर विदेश में सैर-सपाटे कर रहे हैं। मान ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने विदेशी दौरे पर जाने से पहले किसी अन्य मंत्री को रोजमरर के सरकारी कामकाज या किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ‘पदभार' देकर जाना भी जरूरी नहीं समझा। भगवंत मान ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र के जरिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे कैप्टन अमरिन्दर सिंह आज भी ‘राजाशाही' वाले अंदाज में बर्ताव कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News