कैप्टन ने 'दशहरे' के अवसर पर की 4 बड़े प्रोजेक्टों की शुरुआत, पहली खेल यूनिवर्सिटी का रखा नींव पत्थर

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 02:35 PM (IST)

पटियाला: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने दशहरे के अवसर पर पटियाला में 4 बड़े प्रोजेक्टों की शुरुआत की है। इस मौके कैप्टन ने गांव सिद्धूवाल में महाराजा भुपिन्दर सिंह खेल यूनिवर्सिटी का नींव पत्थर रखा, जो कि पंजाब की पहली खेल यूनिवर्सिटी बनेगी।

500 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनने वाली इस यूनिवर्सिटी का निर्माण 92.7 एकड़ क्षेत्रफल किया जाएगा। इसके इलावा मुख्यमंत्री ने राजपुरा रोड पर पटियाला के अत्याधुनिक नए बस अड्डे का निर्माण कार्य का नींव पत्थर भी रखा। 1100 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों की शुरुआत मौके मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी परनीत कौर और पंजाब मंत्री मंडल के कैबिनेट मंत्री मौजूद थे।

Sunita sarangal